scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election Phase-II: दूसरे चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार, देखें किन जिलों में होगा चुनाव

UP Election Phase-II: दूसरे चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार, देखें किन जिलों में होगा चुनाव

UP में पहले चरण का मतदान हो चुका है. दूसरे फेस के लिए हर पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया है. सियासी गलियों से नेताओं की आवाज बुंलद हो रही है. बता दें कि आज दूसरे चरण के चुनाव के लिए यूपी, गोवा और उत्तराखंड में कैंपेनिंग के लिए आखिरी दिन है. यूपी में 9 जिले की 55 सीटों पर 14 फरवरी को होगा मतदान होना है. यूपी में 14 फरवरी को सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, संभल, बदायूं और शाहजहांपुर में मतदान होगा. देखें

After the completion of the first phase of elections, now the veterans of all the parties have thrown their strength for the second phase of elections. The second phase of elections will be held on February 14 and the campaigning for it will end on Saturday evening.

Advertisement
Advertisement