scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav: 'विपक्ष की नीयत में खोट है, सतर्क रहने की जरूरत', देखें विपक्षी दलों पर सीएम योगी का वार

UP Chunav: 'विपक्ष की नीयत में खोट है, सतर्क रहने की जरूरत', देखें विपक्षी दलों पर सीएम योगी का वार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर विरोधियों पर निशाना साधा है. आज गोरखपुर में घर-घर प्रचार से पहले उन्होंने कहा है कि विपक्ष पर्दे के पीछे खेल खेलना चाहता है, उनकी नीयत में खोट है. सीएम योगी ने आरोप लगाया है कि विपक्ष माफिया प्रवृति के तत्वों को हावी कराने की कोशिश में है. कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर विधानसभा सीट के लिए दो सेट में नामांकन किया. सीएम योगी के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी इस दौरान मौजूद रहें. यह पहला मौका है कि तीनों बड़े नेता एक साथ किसी के नामांकन में शामिल होने के लिए गोरखपुर आएं हो. देखें ये वीडियो.

UP Chief Minister Yogi Adityanath has once again targeted the opponents. Today, before the door-to-door campaign in Gorakhpur, he has said that the opposition wants to play the game behind the scenes, there is a flaw in their intention. CM Yogi has alleged that the opposition is trying to dominate the elements of mafia tendency. Yesterday, Chief Minister Yogi Adityanath filed a nomination for the Gorakhpur city assembly seat in two sets. Watch this video.

Advertisement
Advertisement