scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: 'सभी को भगवा पहनने कह सकता हूं क्या?' देखें हिजाब विवाद पर क्या बोले योगी

UP Elections: 'सभी को भगवा पहनने कह सकता हूं क्या?' देखें हिजाब विवाद पर क्या बोले योगी

Uttar Pradesh 2nd Phase Poll: आज उत्तर प्रदेश में 55 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले की 55 विधानसभा सीटों के लिए 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. दूसरे चरण के मतदान के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि पहले चरण के मतदान के बाद साफ है कि बीजेपी सरकार बनाएगी. योगी ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद वोटर्स ने अखिलेश-जयंत को ठंडा कर दिया है. हम जनते के बीच में जा रहे हैं कई मुद्दों को लेकर, काम भी दमदार तरीके के साथ हुए है. हिजाब मामले पर बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ बोले कि ये स्कूल का विषय है, व्यक्तिगत आस्था अपनी जगह है, लेकिन जब संस्थान की बात होगी तो बात माननी पड़ेगी. व्यक्तिगत आस्था को देश पर लागू नहीं कर सकते हैं. मैं सभी को नहीं कह सकता कि भगवा धारण करें. शरीयत से नहीं, देश संविधान से चलेगा. देखें आगे क्या बोले सीएम योगी.

Uttar Pradesh 2nd Phase Poll voting has been started on 55 assembly seats in Uttar Pradesh on Monday. 2.02 crore voters would cast their votes in Saharanpur, Bijnor, Moradabad, Sambhal, Rampur, Amroha, Badaun, Bareilly, and Shahjahanpur districts. In the midst of the second phase of polling, Chief Minister Yogi Adityanath has claimed that after the first phase of polling, it is clear that BJP will form the government. Talking about the Hijab issue, CM Yogi Adityanath said can I ask everyone to wear saffron? What did CM Yogi say further? Watch video.

Advertisement
Advertisement