scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav: बिजली से लेकर माफिया राज... देखें सीएम योगी ने विपक्ष पर कैसे ली चुटकी

UP Chunav: बिजली से लेकर माफिया राज... देखें सीएम योगी ने विपक्ष पर कैसे ली चुटकी

यूपी में चुनाव की सरगर्मियां जोर पकड़ने लगी है. बीजेपी ने चुनाव प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है. आज गाजियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने डोर-टू-डोर कैंपेन किया. मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद के साहिबाबाद विधानसभा के कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज, मोहन नगर में घर-घर सम्पर्क अभियान में हिस्सा लिया. अपने संबोधन में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर किया हमला किया और सपा को दंगाई बताया. सीएम योगी ने कहा कि आज 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा किया जा रहा है, लेकिन जब सपा की सरकार थी तब तो बिजली आती ही नहीं थी. इस पर सीएम योगी ने चुटकी लेते हुए कहा चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती. बिजली से लेकर माफिया राज तक के मुद्दे पर सीएम योगी विपक्ष की चुटकी लेते नजर आए. देखें आगे क्या बोले सीएम योगी.

The election campaign in UP has started gaining momentum. BJP has given full force in the election campaign. Today in Ghaziabad, CM Yogi Adityanath did a door-to-door campaign. In his address, CM Yogi attacked the Samajwadi Party and called the SP a rioter. CM Yogi said that today 300 units of free electricity are being promised, but when the SP government was in power, there was no electricity. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement