scorecardresearch
 
Advertisement

2022 चुनाव: कृषि कानून के वापसी से यूपी में आसान होगी बीजेपी की राह?

2022 चुनाव: कृषि कानून के वापसी से यूपी में आसान होगी बीजेपी की राह?

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले का एलान किया लेकिन किसानों की घर वापसी अबतक नहीं हुई है. राकेश टिकैत खुलेआम कह रहे हैं कि उन्हें पीएम मोदी की बातों पर भरोसा नहीं. अब किसान संगठनों ने कृषि कानून से आगे बढ़कर एमएसपी पर लिखित आश्वासन की मांग कर दी है. पीएम के घोषणा पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने फैसले को सरकार की चुनावी नीति से जोड़ दिया. प्रियंका ने अपनी चिट्ठी के जरिए बड़ा हमला बोला. तो विपक्षी दलों ने भी किसानों का मुद्दा उठाने में देरी नहीं दिखाई. और बीजेपी प्रियंका की मांगों पर पलटवार के लिए आगे आई. कृषि कानून वापसी के बड़े फैसले के पीछे बीजेपी उम्मीद लगा रही है कि इस फैसले से किसानों का असंतोष घटेगा और सत्ता की राह आसान हो जाएगी. देखें वीडियो.

The opposition, especially the Congress is claiming big victory now. Congress is calling the revocation of farm laws a Rahul Gandhi impact. The opposition is now demanding an apology from the BJP saying that the decision was taken only because of the upcoming Uttar Pradesh and Punjab elections. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement