scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election: पूर्व में मोदी-योगी तो पश्चिम में जयंत-अखिलेश ने क्यों लगाया जोर? समझें

UP Election: पूर्व में मोदी-योगी तो पश्चिम में जयंत-अखिलेश ने क्यों लगाया जोर? समझें

पीएम मोदी ने जहां पूर्वांचल के गोरखपुर को विकास की सौगात दी तो वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी पश्चिमी यूपी के मेरठ से चुनावी हुंकार भरी. सपा-आरएलडी गठबंधन के बाद दोनों नेता एक साथ पहली बार चुनावी मंच पर नजर आए. सीएम योगी के गढ़ पूर्वांचल को विकास की सौगात देकर पीएम मोदी 2022 के चुनावी माहौल को बीजेपी के पक्ष में बनाने का काम किया. मोदी गोरखपुर में खाद कारखाने से लेकर एम्स और आरएमआरसी की लैब का लोकार्पण किया. बीजेपी के लिए पूर्वांचल का किला बचाने की चुनौती है, जिसका जिम्मा सीएम योगी से लेकर पीएम मोदी तक ने संभाल लिया है. वहीं अखिलेश-जयंत मेरठ रैली के जरिए बीजेपी को अपनी ताकत का एहसास भी कराना चाहते हैं, जिसके लिए सपा-आरएलडी ने पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि, पहले यह आरएलडी की ही रैली थी, लेकिन बाद में इसे गठबंधन की रैली में तब्दील कर दिया गया. समझें ये सियासी समीकरण.

While PM Modi gave the gift of development projects to Gorakhpur, at the same time, SP chief Akhilesh Yadav and RLD chief Jayant Chaudhary made an election campaign from Meerut in western UP. After the SP-RLD alliance, both the leaders appeared together on the election stage for the first time. By giving the gift of development to CM Yogi's stronghold Purvanchal, PM Modi worked to make the election environment of 2022 in favor of the BJP. While, Akhilesh-Jayant also wants to make BJP realize its power through the Meerut rally, for which SP-RLD has given full force. Although earlier it was a rally of RLD itself, later it was converted into a rally of alliance. Understand this political equation.

Advertisement
Advertisement