scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav: 'मेरे चिंतन में राष्ट्र सबसे पहले है', देखें BJP जॉइन करके क्या बोलीं मुलायम की बहू Aparna Yadav

UP Chunav: 'मेरे चिंतन में राष्ट्र सबसे पहले है', देखें BJP जॉइन करके क्या बोलीं मुलायम की बहू Aparna Yadav

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले, मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को दिल्ली में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं हैं. बता दें कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. यानी प्रतीक अखिलेश के सौतेले भाई हुए. अपर्णा ने 2017 में लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा लेकिन रीता बहुगुणा जोशी से हार गईं थीं. बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा ने अपने संबोधन में कहा कि 'मैं बीजेपी की बहुत शुक्रगुजार हूं. मेरे लिए देश हमेशा सबसे पहले आता है. मैं पीएम मोदी के काम की प्रशंसा करती हूं और हमेशा उनके विचारों से और बीजेपी की स्कीम से बहुत प्रभावित रही हूं. देखें ये वीडियो.

Ahead of UP Assembly polls 2022, Mulayam Singh Yadav's younger daughter-in-law Aparna Yadav joined Bharatiya Janata Party on Wednesday in Delhi amid the presence of UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya and Swatantra Dev Singh. After joining BJP, Aparna orated in her address that 'I am very thankful to BJP. The nation always comes first for me. I admire PM Modi's work'. Watch this video.

Advertisement
Advertisement