scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: पीएम मोदी के सपा पर हमले, अखिलेश-जयंत ने भी तेज की बयानों की आंधी

UP Elections: पीएम मोदी के सपा पर हमले, अखिलेश-जयंत ने भी तेज की बयानों की आंधी

उत्तर प्रदेश के चुनावी घमासान का पहला राउंड 10 फरवरी को होगा. 58 सीटों के लिए चुनाव प्रचार इस वक्त चरम पर है जो कल शाम 5 बजे थम जाएगा. आज पीएम मोदी बिजनौर नहीं जा सके. मगर वर्चुअल रैली से उन्होंने अखिलेश यादव पर ताबड़तोड़ सियासी हमला किया. जवाब में अखिलेश-जयंत ने जो कहा उससे बयानों की आंधी तेज हो चली है. आज बिजनौर में योगी थे तो सहारनपुर में अखिलेश यादव. योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था पर अखिलेश यादव को घेरा तो अखिलेश ने भी मौजूदा हालात के आंकड़े गिना दिए. पहले दौर की वोटिंग से पहले ये जुबानी जंग चरम पर पहुंचती जा रही है. देखिए ये रिपोर्ट.

PM Narendra Modi's Bijnor in-person rally has been cancelled as he couldn't travel owing to poor weather. PM Modi addressed the broadcast virtually. While addressing the rally PM Modi attacked the Samajwadi Party. While on the other hand Akhilesh Yadav and Jayant Chaudhary also attacked back on BJP. Watch.

Advertisement
Advertisement