scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: 'बेटे को टिकट तो सांसद पद से इस्तीफा तक दे दूंगी', रीता बहुगुणा ने बीजेपी से की मांग

UP Elections: 'बेटे को टिकट तो सांसद पद से इस्तीफा तक दे दूंगी', रीता बहुगुणा ने बीजेपी से की मांग

चुनाव से पहले यूपी में बीजेपी टिकट को लेकर सियासी संग्राम तेज हो गया है. यूपी में दूसरी लिस्ट पर दिल्ली में मंथन जारी है. अब बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने बेटे मयंक जोशी के लिए टिकट मांगा है. यहां तक की उन्होंने कह दिया है कि अगर बेटे को टिकट दे दिया तो वे लखनऊ कैंट से टिकट की खातिर सांसद पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं. लखनऊ कैंट सीट को लेकर बीजेपी में कई दावेदार हो गए हैं. बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी की सांसद हैं. रीता बहुगुणा की मांग के बाद अब सहयोगी दलों से सीटों पर बातचीत जारी है. देखें क्या बोलीं रीता बहुगुणा.

Before the elections, the political struggle for BJP tickets in UP has intensified. Now BJP MP Rita Bahuguna Joshi has sought a ticket for her son Mayank Joshi. she has even said that if the son is given a ticket, then she is ready to resign from the post of MP. There have been many contenders in BJP regarding the Lucknow Cantt's seat. Notably, Rita Bahuguna Joshi is a BJP MP. Watch this video.

Advertisement
Advertisement