scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: 'प‍िछले 7 साल में Ghaziabad में आए क्या बदलाव'? सांसद VK Singh से जानें

UP Elections: 'प‍िछले 7 साल में Ghaziabad में आए क्या बदलाव'? सांसद VK Singh से जानें

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. जिसके लिए सभी राजनीतिक दल कई वादे और दावे करके मतदाताओं को साधने में जुट गई है. आजतक से खास बातचीत में गाज‍ियाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह ने आने वाले विधानसभा सभा चुनाव के चुनौतियों के बारे में बात की. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले 7 सालों में गाज‍ियाबाद में क्या-क्या बदलाव हुए. जनरल (रि.) वीके सिंह ने कहा कि साल 2014 के पहले विकास सिर्फ नाम के लिए सुना जाता था, लेकिन इन 7 सालों में गाज‍ियाबाद में बिजली से लेकर पानी, सड़क तक सब मुहैया कराने का विकास हुआ है. ये गाज‍ियाबाद 'जिला गाज‍ियाबाद' फिल्म के नाम से जाना जाता था. जिसके अंदर क्राइम का अड्डा हुआ करता था. लेकिन आज गाज‍ियाबाद के लोग अपने आप को यहां सुरक्षित महसूस करते हैं. देखें ये वीडियो.

All political parties have intensified their preparations for the assembly elections in Uttar Pradesh. General VK Singh exclusively spoke with Aaj Tak about the challenges of the upcoming assembly elections. Along with this, he told what changes took place in Ghaziabad in the last 7 years. In Ghaziabad, there has been a massive development from better electricity, water, and roads. Ghaziabad was known as the film 'Zila Ghaziabad', where there used to be many crimes. But today the people of Ghaziabad feel safe. Watch video.

Advertisement
Advertisement