scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ का घर-घर प्रचार, मंदिर में की पूजा-अर्चना

UP Elections: गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ का घर-घर प्रचार, मंदिर में की पूजा-अर्चना

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में डोर-टू-डोर प्रचार किया. सीएम योगी गोरखपुर शहर से उम्मीदवार हैं. कल उन्होंने गोरखपुर में नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने शक्ति प्रदर्शन किया. सीएम योगी और गृहमंत्री शाह ने समाजवादी पार्टी पर चुन चुनकर हमले किए और आज से प्रचार की शुरूआत करेंगे. घर-घर प्रचार के पहले सीएम योगी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद, सीएम योगी मोहद्दीपुर गुरुद्वार में भी जाएंगे और सिख समुदाय को संबोधित करेंगे. बता दें कि कल यूपी के लिए बीजेपी अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी करेगी. देखें ये वीडियो.

UP CM Yogi Adityanath campaigned door-to-door in Gorakhpur today. CM Yogi filed a nomination in Gorakhpur yesterday. CM Yogi and Home Minister Shah selectively attacked the Samajwadi Party and will start campaigning from today. Before the door-to-door campaign, CM Yogi offered prayers in the Lord Krishna temple. After this, CM Yogi will also visit Mohaddipur Gurdwara and address the Sikh community. Watch this video.

Advertisement
Advertisement