scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: इटावा के इलाके का क्या है हाल, देखें बुलेट रिपोर्टर

UP Elections: इटावा के इलाके का क्या है हाल, देखें बुलेट रिपोर्टर

इटावा राजनीतिक दृष्टिकोण से पूरे उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण माना जाता है. इटावा लोकसभा क्षेत्र में औरैया का पूरा जनपद और कानपुर देहात भी जोड़ा गया है. अभी वर्तमान में लोकसभा सांसद रामशंकर कठेरिया भारतीय जनता पार्टी के दल से संबंधित हैं. जनपद में 3 विधानसभाओं में भरथना विधानसभा और इटावा सदर विधानसभा से भाजपा के विधायक हैं, वहीं तीसरी विधानसभा जसवंत नगर से समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह विधायक हैं. उत्तर प्रदेश में राजनीति के परिदृश्य की बात की जाए तो समाजवादी पार्टी के इस समय बड़े चेहरों में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव इटावा जनपद के सैफई गांव के ही हैं. देखें बुलेट रिपोर्टर.

UP assembly elections are slated to be held next year. All the political parties are putting their best possible endeavors to gain votes. Aaj Tak's Chitra Tripathi reports frometawah assembly constituency. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement