UP Vidhan Shabha Chunav: कभी गांधी परिवार के गढ़ रहे अमेठी में पूरी तरह से बीजेपी का कब्जा है. लोकसभा सीट से लेकर विधानसभा की पांच में से चार सीटों पर बीजेपी के विधायक हैं. अमेठी में अपने खोए हुए सियासी जनाधार को वापस पाने के लिए कांग्रेस बेताब है. ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी में कैंप कर सियासी माहौल को बदलने की कवायद की तो राहुल गांधी भी चुनावी प्रचार में उतरे. राहुल-प्रियंका ने एक साथ रैली कर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए उम्मीदों का दीया जलाने का प्रयास किया. देखिए.