उत्तर प्रदेश में चुनावी पारा हाई है. पहले दौर में आज पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सर्दी और कोहरे के मिले-जुले असर के बावजूद चुनाव को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में भरपूर जोश दिख रहा है. 18 साल की उम्र से वोट देने का अधिकार मिल जाता है लेकिन कई लोग अपने इस अधिकार का प्रयोग नहीं करते. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो बुजुर्ग होने के बाद भी वोटिंग करने जाते हैं और अपने अधिकार का पूरा इस्तेमाल करते हैं. बुढाना में दो ऐसी ही महिलाओं से बात की आजतक संवाददाता से. देखें क्या बोलीं मतदान बूथ पर पहुंची 92 साल की ये महिला.