scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls 2022: PM Modi जनता के लिए प्रधान सेवक के रूप में काम करते हैं, बोले Pankaj Singh

UP Polls 2022: PM Modi जनता के लिए प्रधान सेवक के रूप में काम करते हैं, बोले Pankaj Singh

उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल पूरे चरम पर है. पहले दौर में आज पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इन 58 सीटों में नोएडा भी शामिल है. ऐसे में नोएडा के मौजूदा विधानसभा सदस्य पंकज सिंह ने इस मौके पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पंकज सिंह ने कृषि कानून पर भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के फैसले का समर्थन करते हुए तारीफ की. साथ ही पंकज सिंह ने कांग्रेस, सपा और बसपा सरकार पर निशाना साधते हुए उनकी कड़ी निंदा की. पहले चरण की वोटिंग पर पंकज सिंह ने आगे क्या कहा? देखिये.

It's all elections in Uttar Pradesh. 58 seats had their first phase of voting. These 58 seats included Noida as well. Meanwhile talking about the first phase of voting, Noida current MLA Pankaj Singh came in support of PM Modi decision on Farm Law. What more did he say? Watch out.

Advertisement
Advertisement