Uttar Pradesh Election 2022: उत्तर प्रदेश में आज पहले चरण की वोटिंग हुई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुई ये वोटिंग कई मायनों में खास मानी जा रही है. इस बीच अब योगी आदित्यनाथ ने एक संदेश में कहा कि मतदाताओं को अपने मतदान के अधिकार का सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए, अगर मतदाताओं ने गलती की, तो यूपी को कश्मीर, केरल और बंगाल बनते देर नहीं लगेगी. इस पर जब आजतक संवाददाता ने राकेश टिकैत से सवाल किये और पुछा कि इसपर उनका क्या कहना है तो उन्होंने उत्तर प्रदेश की तुलना केरल से की और पुछा की वहां एजुकेशन बहुत है, लेकिन उत्तर प्रदेश में क्यों इतनी कम है? इसीपर अब राकेश टिकैत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. देखें वीडियो.
Yogi Adityanath's comment warning voters on 'Uttar Pradesh turning into Kerala or Bengal' did not go well with many. Reacting to this, Rakesh Tikait launched a scathing attack on CM Yogi Adityanath.