CM Yogi Adityanath: देश में इस समय हिजाब विवाद बेहद गरम है. कर्नाटक के एक स्कूल से शुरू हुआ ये विवाद अब देशव्यापी मुद्दे का रूप ले चुका है. इसका असर अब यूपी के चुनावों पर भी दिख रहा है. एक तरफ कांग्रेस और ओवैसी हैं जो खुलकर हिजाब का समर्थन करते हैं तो वहीं बीजेपी इसका विरोध कर रही है. ओवैसी पर इस मुद्दे के जरिये ध्रुवीकरण करने का भी आरोप लग रहा है. इस बारे में सवाल पूछे जाने पर सीएम योगी ने कहा कि कोई भी लड़की अपनी मर्जी से हिजाब नहीं पहनती. उन्होंने तीन तलाक का भी जिक्र किया और कहा कि इस कुप्रथा को भी कोई महिला स्वेच्छा से स्वीकार नहीं करती. देखें सीएम योगी से खास बातचीत का ये अंश.
Hijab controversy is going on in the country. It has also entered the UP election. Congress and Owaisi are openly supporting the hijab, while BJP is opposing it. When asked a question about this, CM Yogi said that no girl wears a hijab of her own free will. Watch this video of CM Yogi.