scorecardresearch
 
Advertisement

UP Phase-I Voting: वोट‍िंंग से पहले संगीत सोम का दावा- 50 हजार वोटों से जीतने जा रही बीजेपी

UP Phase-I Voting: वोट‍िंंग से पहले संगीत सोम का दावा- 50 हजार वोटों से जीतने जा रही बीजेपी

पश्चिमी यूपी के 58 सीटों पर मतदान के साथ ही उत्तर प्रदेश में पहले फेस की वोट‍िंग की शुरुआत हो चुकी है. गुरुवार को मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. पहले चरण में 623 उम्मीदवार अपनी क‍िस्मत अजमा रहे हैं और करीब 2.27 करोड़ मतदाता अपने वोट‍िंग के अध‍िकार का उपयोग करेंगे. प्रदेश की सरधना सीट से बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम क्षेत्र से दो बार से व‍िधायक हैं. वोट‍िंग वाले द‍िन वे पहले मंद‍िर में पूजा-पाठ करने पहुंचे. इस दौरान आजतक से खास बातचीत में उन्होंने बताया क‍ि सरधना सीट पर बीजेपी करीब 50 हजार वोटों से जीतने जा रही है.

Voting begins for the first phase of the Uttar Pradesh Assembly election. In the first phase, 58 assembly constituencies in 11 districts of UP will go to polls. Voters casted the votes in pooling booths of Kairana also. Here is the ground report.

Advertisement
Advertisement