scorecardresearch
 
Advertisement

UP phase-I polling: व‍िजय त्र‍िवेदी से जानें पश्चिमी यूपी की 58 सीटों का 'पेंच'

UP phase-I polling: व‍िजय त्र‍िवेदी से जानें पश्चिमी यूपी की 58 सीटों का 'पेंच'

यूपी में 2022 की जंग का पहला पड़ाव आ गया है. 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 ज़िलों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी और मंगलवार को पहले चरण का प्रचार थम गया है, लेकिन पहले चरण के लिए नेताओं में ज़बरदस्त ज़ोरमाइश हुई. मंगलवार को बीजेपी ने यूपी के लिए अपना संकल्प पत्र और समाजवादी पार्टी ने अपना वचन पत्र भी जारी कर दिया. वादों की झड़ी के साथ, अब देखना है वोटर किसके चुनाव निशान पर बटन दबाते हैं. पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों के लिए 623 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं व‍िजय त्र‍िवेदी ने बताया कि पश्चिमी यूपी की 58 सीटों का 'पेंच' कैसे कसा जाएगा. देखिए ये वीडियो.

The first phase of the 2022 war has round the corner in UP. Voting will be held on 58 seats in 11 districts of western UP on February 10 and the campaigning for the first phase has ended on Tuesday, but there was a lot of enthusiasm among the leaders for the first phase. On Tuesday, BJP released its Sankalp Patra for UP, and Samajwadi Party also released its manifesto. In the first phase, 623 candidates are in the fray. Watch this video.

Advertisement
Advertisement