scorecardresearch
 
Advertisement

Agra में Samajwadi Party के नेता ने मंच पर दिखाया तमाचा औऱ हंसते रहे पूर्व CM Akhilesh Yadav!

Agra में Samajwadi Party के नेता ने मंच पर दिखाया तमाचा औऱ हंसते रहे पूर्व CM Akhilesh Yadav!

Samajwadi Party के मुखिया Akhilesh Yadav Agra की बाह सीट पर प्रचार करने पहुंचे थे, यहां Samajwadi party के महासचिव Ramji Suman मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान अखिलेश यादव और जिला अध्यक्ष जीतेंद्र वर्मा आपस में बातचीत कर रहे थे, तो ये बात रामजीलाल को पसंद नहीं आई और उन्होंने मंच पर ही जीतेंद्र यादव पर चांटा तान दिया. अखिलेश यादव की मौजूदगी में हुई इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement