scorecardresearch
 
Advertisement

Yogi In Jhansi: SP-BSP के 14 साल के मुकाबले हमारे 5 साल में दी गईं ज्यादा सरकारी नौकरियां: योगी

Yogi In Jhansi: SP-BSP के 14 साल के मुकाबले हमारे 5 साल में दी गईं ज्यादा सरकारी नौकरियां: योगी

उत्तर प्रदेश में चुनाव हैं और इस बार बीजेपी सीएम योगी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. योगी आज चुनाव प्रचार के लिए झांसी पहुंचे. यहां आजतक से खास बात करते हुए उन्होंने विरोधियों पर निशाना भी साधा और अपनी सरकार के काम भी गिनाये, हिजाब विवाद से लेकर सपा-बसपा और अखिलेश यादव तक पर उन्होंने बात की. हिंदू-मुसलमान और रोजगार पर भी उन्होंने बात की. योगी ने कहा कि सपा-बसपा के 14 साल के मुकाबले हमारे 5 साल में ज्यादा सरकारी नौकरियां दी गईं हैं. एक्सप्रेसवे से लेकर जेवर एयरपोर्ट तक की उपलब्धि उन्होंने गिनाई. देखें और क्या बोले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ.

Yogi was in Jhansi today for the election campaign. While talking to Aaj Tak, he targeted the opponents and also counted the works of his government. Yogi said that in our 5 years more government jobs have been given as compared to 14 years of SP-BSP. He mentioned the Meerut expressway and Jewar airport. Watch what UP CM Yogi said.

Advertisement
Advertisement