scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls 2022: देवबंद के छात्रों ने अखिलेश-योगी सभी से पूछे सवाल, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

UP Polls 2022: देवबंद के छात्रों ने अखिलेश-योगी सभी से पूछे सवाल, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

दारूल उलूम एक अरबी शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ है - ज्ञान का घर. सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के कई कोनों से छात्र यहां इस्लाम की तालीम हासिल करने आते हैं जिसे तुलाबा या सालिब भी कहा जाता है. ये देश का ही नहीं, एशिया का सबसे बड़ा मदरसा है. अपने जमाने में इस मदरसे ने बेहिसाब शोहरतें हासिल कीं और समय के साथ इसी के हिस्से बेशुमार लानतें भी आईं. देशभर में कई जगह जो आतंकी पकड़े गए, उनमें कई ने देवबंद में पनाह ली. इन्हीं आतंकी जड़ों को कमजोर करने के लिए योगी सरकार यूपी के देवबंद में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड कमांडो सेंटर खोलने जा रही है. लेकिन यहां के छात्रों के अपने ही चुनावी मुद्दे हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Darul Uloom is an Arabic word, that in Hindi means the house of knowledge. It is not only India's but also Asia's largest madrassa. But it has its fair share of controversies. The terrorists who were caught in many places across the country, many of them took shelter in Deoband. The students here have their electoral issues. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement