scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022: त‍िलहर SP प्रत्याशी पर BJP ने लगाए फर्जी वोट‍िंग के आरोप, पुल‍िस ने दौड़ाकर पीटा, देखें

UP Chunav 2022: त‍िलहर SP प्रत्याशी पर BJP ने लगाए फर्जी वोट‍िंग के आरोप, पुल‍िस ने दौड़ाकर पीटा, देखें

यूपी के शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा सीट पर कल मतदान के दौरान बरपा हंगामा देर रात तक जारी रहा. बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के विधायक और उम्मीदवार रोशन लाल पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया और प्रदर्शन किया तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. बाद में बीजेपी उम्मीदवार सलोनी कुशवाहा कुछ फर्जी पहचान पत्रों के साथ थाने पहुंच गईं और पुलिस की SP उम्मीदवार से मिलीभगत का आरोप लगाने लगीं. आखिरकार पुलिस ने रोशनलाल, उनके बेटे और कुछ समर्थकों पर केस दर्ज किया. साथ ही आरोपी SO का तत्काल तबादला कर दिया. देखें ये वीडियो.

During the voting in the Tilhar assembly seat of Shahjahanpur, UP, the ruckus was witnessed on Monday night. BJP accused Samajwadi Party MLA and candidate Roshan Lal of conducting fake voting. Thereafter, the ruckus took place, the police beat up the protesters. Later BJP candidate Saloni Kushwaha reached the police station with some fake identity cards and accused the police of complicity with the SP candidate. Eventually the police registered a case against Roshanlal, his son and some supporters. Watch this video.

Advertisement
Advertisement