scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls: अपने ही गढ़ में घिर गए अखिलेश यादव, समझें करहल में वोटों का समीकरण

UP Polls: अपने ही गढ़ में घिर गए अखिलेश यादव, समझें करहल में वोटों का समीकरण

एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव, अखिलेश के पिता पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और कभी समाजवादी के मुख्य सेनापति की तरह रहे शिवपाल यादव एक साथ एक मंच पर नजर आये. मौका था चुनाव प्रचार का और जगह थी करहल. रविवार को करहल समेत यूपी की 59 सीटों पर मतदान है. प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले अखिलेश के लिए वोट मांगने खुद मुलायम सिंह को सामने आना पड़ा. ये और बात है इस अपील से पहले मुलायम को अखिलेश का नाम याद नहीं रहा. बाद में भतीजे धर्मेंद्र यादव को आकर याद दिलाना पड़ा. कल अखिलेश के लिए चुनाव प्रचार करने खुद मुलायम सिंह उतरे तो अटकलें तेज हो गईं कि आखिर एक सुरक्षित समझी जाने वाली सीट पर अखिलेश को क्यों पूरा दम लगाना पड़ रहा है? क्या करहल में अखिलेश की राह मुश्किल हो गई है? देखें ये खास रिपोर्ट.

SP supremo Akhilesh Yadav, SP founder and his father Mulayam Singh Yadav, and Shivpal Yadav on a stage during an election campaign in Karhal. Yesterday, when Mulayam Singh himself came out to campaign for Akhilesh, speculations intensified as to why Akhilesh has to put all his efforts on a seat that is claimed to be safe. Watch this special report.

Advertisement
Advertisement