scorecardresearch
 
Advertisement

Phase-1 Polling: पश्चिमी UP में सबसे ज्यादा मुस्लिम वोटर, BJP का एक भी मुसलमान कैंडिडेट नहीं!

Phase-1 Polling: पश्चिमी UP में सबसे ज्यादा मुस्लिम वोटर, BJP का एक भी मुसलमान कैंडिडेट नहीं!

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी यानी गुरुवार को पहले चरण की वोटिंग होनी है. 58 सीटों पर मतदान होने हैं. 58 विधानसभा सीटों पर 623 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बात अगर मुस्लिम उम्मीदवारों की हो तो पहले चरण में SP-RLD के 12, कांग्रेस के 11, BSP के 15 और BJP के 0 उम्मीदवार मैदान में हैं. अगर पश्चिमी यूपी के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां 27% मुस्लिम वोटर्स, 25% दलित, 17% जाट, 8% राजपूत, 7% यादव और 4% गुर्जर मतदाता हैं. बीजेपी को भरोसा है कि इस बार भी जाट उसके साथ रहेंगे, और ये भरोसा इसलिए है क्योंकि आंकड़े ऐसा ही कह रहे हैं. समझें ये जातीय समीकरण.

In Uttar Pradesh, the first phase of voting is to be held on 10 February. Polling is to be held on 58 seats. 12 candidates of SP-RLD, 11 of Congress, 15 of BSP, and 0 candidates of BJP are Muslim. There are 27% Muslim, 25% Dalits, 17% Jats, 8% Rajputs, 7% Yadavs, and 4% Gujjar voters. Understand this caste equation.

Advertisement
Advertisement