आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी अन्य क्षेत्रों में खुद को एक मजबूत पार्टी दिखाने की जद्दोजेहद में लगी हुई है. जिसके लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के चुनावी नारे के साथ चुनाव में सियासी मैदान तैयार कर लिया है. आपको बता दें, कांग्रेस पार्टी महिला केंद्रित घोषणा पत्र के सहारे यूपी में आधी आबादी यानी कि महिलाओं को साधने का दांव भी खेल रही है. आजतक से बातचीत में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नारे पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में महिलाओं के साथ अत्याचार होता है, वो इतना कुछ सह रही थीं, लेकिन वो कह रही हैं कि अब हम नहीं सहेंगे, हम अपने हकों के लिए लड़ेंगे. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ये नारा 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' इन्हीं भावनाओं से इंस्पायर है. हालांकि अब कांग्रेस पार्टी ने इस नारे को अपने चुनावी कैंपेन का आधार बना लिया है. देखें ये वीडियो.
Congress General Secretary Priyanka Gandhi exclusively spoke with Aaj Tak, and discussed the slogan 'ladki hoon lad sakti hoon '. Priyanka said that women are subjected to atrocities in our society, they were suffering so much. Priyanka said that this slogan of the Congress party is inspired by these sentiments only. Watch.