scorecardresearch
 
Advertisement

UP: Amroha से SP उम्मीदवार Viral, कभी करते हैं Dance तो कभी Police और MLA को देते हैं धमकी!

UP: Amroha से SP उम्मीदवार Viral, कभी करते हैं Dance तो कभी Police और MLA को देते हैं धमकी!

UP के Amroha से Samajwadi Party के Candidate Mukhiya Gurjar इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर Viral हो रहे हैं. नेता जी जमकर डांस करते हैं, पुलिस को धमकी देते हैं और फिल्मी स्टाइल दावा भी करते हैं कि वो बीजेपी विधायक का माल लूटकर जनता में बांट देंगे. नेता जी एक नहीं कई ऐसे अंदाज हैं जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. सपा उम्मीदवार मुखिया गुर्जर का एक डांस करते हुए वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. ये वीडियो हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक नुक्कड़ सभा के दौरान का बताया जा रहा है. मुखिया अपने समर्थकों के साथ नुक्कड़ सभा में ही ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद अगले वीडियो में वो पुलिस को धमकाते नजर आ रहे हैं. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement