scorecardresearch
 
Advertisement

UP Round 3 Voting: सैफई में अखिलेश यादव ने डाला वोट, बीजेपी को जमकर घेरा, देखें

UP Round 3 Voting: सैफई में अखिलेश यादव ने डाला वोट, बीजेपी को जमकर घेरा, देखें

UP Round 3 Voting: यूपी में तीसरे चरण के तहत आज 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इन सीटों में 2.15 करोड़ से अधिक मतदाता 627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे. सैफई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पत्नी डिंपल यादव के साथ वोट डालने पहुंचे. इस मौके पर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था बिलकुल नीचे चली गई है. समाजवादी सरकार में इसमें सुधार होगा. अखिलेश यादव ने आगे क्या कहा, देखिये.

Under the third phase in UP, polling is being held on 59 assembly seats in 16 districts today. Meanwhile, in Saifai, SP chief Akhilesh Yadav also cast his vote with his wife Dimple Yadav. Akhilesh Yadav targeted the BJP government and said that law and order in the state are in a poor state and will be improved in the Samajwadi Party government. Watch this video.

Advertisement
Advertisement