scorecardresearch
 
Advertisement

UP Third Phase Voting: 'करहल में सपा का होगा दबदबा', देखें क्या बोले तेज प्रताप यादव

UP Third Phase Voting: 'करहल में सपा का होगा दबदबा', देखें क्या बोले तेज प्रताप यादव

यूपी में तीसरे चरण के तहत आज 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाला है. इन सीटों से कुल 627 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 2.15 करोड़ से अधिक मतदाता 627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे. सैफई में मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने आजतक के साथ खास बातचीत में कहा कि मैनपुरी के लोगों ने हमेशा सपोर्ट किया है और नेताजी को आगे लेकर गए हैं और इस बार भी अखिलेश यादव बड़े मार्जिन से चुनाव जीत कर आएंगे. करहल समेत इटावा की तीनो सीटों पर सपा का कब्जा होगा. बीजेपी ने प्रशासन की मदद से और अफवाहें फैला कर चुनाव प्रचार किया है और आज जब वोटिंग की जा रही है तो मुझे लगता है कि बड़ी तादात में लोग आगे आएंगे और समाजवादी पार्टी को जिताएंगे. देखें आगे क्या बोले तेज प्रताप.

Voting is going to be held in 59 assembly seats in 16 districts under the third phase in UP today. A total of 627 candidates are in the fray from these seats. SP leader Tej Pratap said in a special conversation with Aaj Tak that the people of Mainpuri have always supported us and especially Netaji and this time also Akhilesh Yadav will win the election by a huge margin. I feel that a large number of people will come forward and make the Samajwadi Party win. Watch this video.

Advertisement
Advertisement