आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में रैली को संबोधित किया. रैली में सीएम योगी ने अखिलेश पर जमकर निशाना साधा. योगी ने कहा कि अखिलेश राज में अवैध असलहों की बाढ़ आ गई थी. आगे उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार की समय जगह-जगह कर्फ्यू लगता था. आज कर्फ्यू नहीं शानदार कांवड़ यात्रा निकल रही. योगी ने कहा कि उनके समय महोत्सव के नाम पर केवल एक महोत्सव था, और वो था सैफई महोत्सव. देखें और क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ.