उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान से पहले आजतक की टीम पहुंची औद्योगिक क्रांति का जनक कहे जाने वाले कानपुर. चमड़ा उद्योग कानपुर की पहचान है. यहां चुनावी लड़ाई पहले के मुकाबले ज्यादा रोचक नजर आ रही है. यहां बीजेपी ने सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना को फिर से उतारा है. महाना पिछले 31 वर्षों से बीजेपी के विधायक हैं. आजतक एंकर चित्रा त्रिपाठी ने बात की सतीश महाना से. साथ ही आजतक एंकर ने बात की कानपुर के मतदाताओं से. देखें कानपुर के मतदाताओं का क्या है चुनावी मूड.