'पंचायत आजतक' के सत्र 'उपयोगी हैं योगी' ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, पीएम मोदी समाज के हर तबके के साथ संवाद बनाते हैं. वे मजदूर, किसान, कर्मचारी कौन क्या है, ये नहीं देखते. उनका सभी के साथ संवाद रहता है. योगी आदित्यनाथ ने कहा, काशी तीनों लोकों में दैवीय है. स्वतंत्र भारत में काशी को सम्मान और अधिकार मिलना था,वो सही मायने में पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है. पुरातन संस्कृति को जीवित रखते हुए पीएम मोदी ने वैश्विक स्तर पर इसे नया स्थान दिया है. देखें सीएम योगी के साथ खास बातचीत.
While speaking at the stage of Panchayat AajTak, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath heaped praises on PM Narendra Modi. Yogi Adityanath also launched attack on the opposition. Watch exclusive interaction.