scorecardresearch
 
Advertisement

Gorakhpur में खुले AIIMS और फर्टिलाइजर यूनिट, देख‍िए ग्राउंड रिपोर्ट

Gorakhpur में खुले AIIMS और फर्टिलाइजर यूनिट, देख‍िए ग्राउंड रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर मॉडल की बात करके दुनियाभर के किसानों को पैगाम दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 1990 से बंद फर्टिलाइजर यूनिट को दुबारा शुरू करने का फैसला किया है. फर्टिलाइजर के शुरु होने से अब किसानों को आसानी से यूरिया मिल सकेगा. इसके साथ गोरखपुर में AIIMS के खुलने से करीब आस पास के 14 जिलों को राहत मिली है. अब वहां के मरीजों को लखनऊ या दिल्ली नहीं आना पड़ेगा. उन्हें गोरखपुर में ही अच्छा इलाज मिल जाएगा. गोरखपुर की 7 करोड़ आबादी अब इस AIIMS की सेवाएं ले पाएगी. AIIMS और फर्टिलाइजर यूनिट के खुलने से गोरखपुर में लोगों के लिए रोजगार की संभावानाएं भी बन गई हैं. आखिर गोरखपुर में खुले AIIMS और फर्टिलाइजर यूनिट की ग्राउंड रिपोर्ट क्या कहती है? देखें ये वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi gave major uplift to the Purvanchal region of Uttar Pradesh with the inauguration of the AIIMS and Fertilizer Unit in Gorakhpur. Now farmers will be able to get urea easily with the introduction of fertilizer. Thus, the opening of AIIMS in Gorakhpur has brought relief to 14 nearby districts. People won’t have to go to Lucknow or Delhi anymore since everything is available at Gorakhpur AIIMS. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement