scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: 29 साल बाद किसी CM ने किया नामांकन, रविकिशन ने जमकर की योगी की तारीफ

UP Elections: 29 साल बाद किसी CM ने किया नामांकन, रविकिशन ने जमकर की योगी की तारीफ

उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल चरम पर है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से नामांकन किया है. इस बार पहली बार वो विधानसभा चुनाव में एक प्रत्याशी के तौर पर शामिल हुए हैं. उनके इस फैसले का पूरे प्रदेश ने स्वागत किया है. इसी बीच भाजपा के सांसद रविकिशन ने भी इस मौके पर सीएम की तारीफ की. रविकिशन ने उनके इस फैसले का स्वागत किया. 29 साल बाद किसी सीएम ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में नामांकन किया है. क्या है पूरी खबर? देखिये.

On the event of filing nomination from Gorakhpur by CM Yogi, BJP leader Ravi Kishan hailed the Uttar Pradesh Chief Minister for the work he has done in the state. He said, "I am confident because of his honesty, the kind of work for the education and medical side. Watch out.

Advertisement
Advertisement