UP Election 2022: चुनाव से पहले भले गठबंधन हो जाता है लेकिन कई बार दो पार्टियों के बीच Alliance के बाद जिस मुद्दे को लेकर खटपट होती है वो होता है सीट शेयरिंग. कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी ये एक अहम मुद्दा बन जाता है. इस बीच अब समाजवादी पार्टी और अपना दल में दरार की स्थिति बनी हुई है. इन दोनों दलों के साथ आने के बाद से ही सीटें एक बड़ा मुद्दा बन चुकी है. ये विवाद प्रयागराज और वाराणसी की सीटों पर हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में सीटों के गठबंधन के पेंच के बीच कहीं अखिलेश यादव फंस कर तो नहीं रह गए हैं. देखिए.