scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls 2022: योगी राज में माफिया मुक्त हुआ UP, गोरखपुर में गरजे अमित शाह

UP Polls 2022: योगी राज में माफिया मुक्त हुआ UP, गोरखपुर में गरजे अमित शाह

गोरखपुर शहर सीट से आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल कर दिया. नामांकन से पहले योगी ने गोरखपुर मंदिर में पूजा पाठ किया और फिर गृह मंत्री अमित शाह के साथ रैली में शक्ति प्रदर्शन किया. शाह ने अपने भाषण में योगी के काम गिनाये. अमित शाह ने योगी के कार्यकाल की जमकर तारीफ की और कहा, योगी राज में यूपी माफिया से मुक्त हुआ है. साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर माफिया को संरक्षण देने और चुनाव में उतारने का आरोप लगाया. शाह ने कहा कि पहले यूपी में हर जिले में माफिया राज था लेकिन अब या तो माफिया जेल में हैं, या प्रदेश छोड़ कर चले गए हैं. देखें अमित शाह का पूरा भाषण.

Union Home Minister Amit Shah lauded Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath and said he has freed the state of mafias by establishing rule of law in the true sense after 25 years. Watch the video.

Advertisement
Advertisement