scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls: ढोल-बाजे संग नाच गाना, देखें योगी के नामांकन पर गोरखपुर का जश्न

UP Polls: ढोल-बाजे संग नाच गाना, देखें योगी के नामांकन पर गोरखपुर का जश्न

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. आज वो अपने मठ पहुंचे और गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वो अमित शाह के साथ नामांकन भरने जायेंगे. योगी और शाह गोरखपुर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. योगी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. इससे गोरखपुर के साधु-संत बेहद खुश नजर आ रहे हैं. आजतक से बात करते हुए उन्होंने योगी की जीत का दावा किया और गीत गाकर उन्हें शुभकामनायें दीं. साधु-संतों के साथ किन्नर सोनम भी थीं जिन्होंने योगी की जीत के लिए गाना गाय. देखें गोरखपुर से ये ग्राउंड रिपोर्ट.

UP CM Yogi Adityanath will contest from Gorakhpur Sadar on a BJP ticket. Today he had filed his nomination along with Amit Shah. The sadhus and saints of Gorakhpur are very happy. Talking to Aaj Tak, they claimed victory of Yogi and gave him best wishes by singing songs. Watch this video.

Advertisement
Advertisement