UP Sixth Phase Chunav: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 सीटों पर मंगलवार को प्रचार थम जाएगा. इस चरण में पूर्वांचल के अंबेडकरनगर से गोरखपुर तक की सीटों पर सियासी संग्राम होना है, जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी चुनावी मैदान में है. योगी की असल परीक्षा इस चरण में होनी है, जो उनका सियासी गढ़ माना जाता है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जबरदस्त घेराबंदी कर रखी है. ऐसे में देखना है कि सीएम योगी विपक्षी दलों के चक्रव्यूह को कैसे तोड़ पाते हैं? इसी पर देखिए ये एपिसोड.