यूपी के चुनावी घमासन में हिंदू-मुसलमान थम नहीं रहा. जिन्ना और मथुरा वाले बयान के बाद चुनावी अखाड़े में जाली टोपी और लुंगी वाला बयान आ गया. ऐसे बयान देने वाले कोई और नहीं बल्कि - सूबे के डिप्टी सीएम केशव मौर्या हैं. केशव मौर्या ने एक बार फिर चुनावी रैली में मजहब का कार्ड चलकर विरोधियों पर निशाना साधा. प्रयागराज में बोलते हुए उन्होंने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. देखें
Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya said that before BJP came to power in the state in 2017, "lungi chhaap" goons used to roam freely in the state. Watch video to know more.