scorecardresearch
 
Advertisement

'लोगों की नौकरियां गईं, क्या मंदिर हमें खाना देगा?' जब बोलीं Lucknow की महिलाएं

'लोगों की नौकरियां गईं, क्या मंदिर हमें खाना देगा?' जब बोलीं Lucknow की महिलाएं

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं, सभी राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने की कोशिश में लग गए हैं. आम जनता भी अपना मन बनाने में लग गई है कि उन्हें किसे वोट देना है. उत्तर प्रदेश के इस चुनावी मौसम में लोगों की राय जानने के लिए आजतक एंकर पहुंच गई हैं लखनऊ. यहां हमने बात की लखनऊ की महिलाओं से और जानने की कोशिश की क्या है लखनऊ की महिलाओं की राय. आजतक से खास बातचीत में लखनऊ की महिलाओं ने मंहगाई और रोजगार के मुद्दे पर बात की. एक महिला ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में वोट बदल जाए तो खुशी होगी. देखें लखनऊ की महिलाओं के साथ खास बातचीत.

With the Uttar Pradesh election approaching closer, all political parties are trying every bit to woo the voters. To understand the mind of voters, AajTak has reached Lucknow. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement