UP Election 2022: चुनाव आयोग ने पांच राज्य में जल्द होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद से ही उत्तर प्रदेश के रण में काफी हलचल देखी जा रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. अफवाहों से बिल्कुल उलट योगी आदित्यनाथ को अयोध्या-मथुरा की बजाय गोरखपुर से टिकट मिला है. गोरखपुर से टिकट मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ ने ख़ुशी जाहिर की और प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही जे पी नड्डा को भी शुक्रिया कहा. देखें वीडियो.
BJP has released its first list for the Uttar Pradesh elections 2022. Yogi Adityanath will contest from Gorakhpur in this election. After getting the ticket from Gorakhpur, Yogi Adityanath expressed happiness and says thanks to Prime Minister Modi as well as JP Nadda. Watch Video know more.