scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls: 'पहले चरण के मतदान में ही बंध चुका जीत का सहरा', बोले अनुराग ठाकुर

UP Polls: 'पहले चरण के मतदान में ही बंध चुका जीत का सहरा', बोले अनुराग ठाकुर

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान हो चुका है. 58 सीटों के लिए हुई इस वोटिंग में भाजपा अपने आपको कहां देखती है ये सबसे बड़ा सवाल है. इस बीच आजतक से ख़ास बातचीत में जब अनुराग ठाकुर से ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं जनता का आभार प्रकट करता हूं कि पहले चरण से ही जनता ने बीजेपी के सिर जीत का सहरा बांधने का काम किया है. उन्होंने आगे बताया कि पिछली बार भी पहली वोटिंग में 58 में से 52 सीटें जीतने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया था. इस वीडियो में देखें कि और क्या बोले अनुराग ठाकुर.

BJP leader and union minister Anurag Thakur talked to AajTak in an exclusive interview ahead of the second phase of voting in Uttar Pradesh. Anurag Thakur admired the voters of UP and thanked them to support BJP in the first phase of voting. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement