scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh की जनता बोली, 'अब Prime Minister Narendra Modi जी बैठें सीट पर'

Uttar Pradesh की जनता बोली, 'अब Prime Minister Narendra Modi जी बैठें सीट पर'

उत्तर प्रदेश में Election कवर करने निकली Aajtak की Team ने Bus से एक जिले से दूसरे जिले की यात्रा की. इस यात्रा के बीच हमने कई लोगों से बात की और जानना चाहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर और चुनाव में उतरी सभी पर्टियों के कामो को लेकर उनकी क्या राय है. तभी यात्रियों ने हमें बताया कि इस बार ये लोग किस नेता की तरफ रुख कर रहे हैं, किसी ने समाजवादी पार्टी के जीतने की बात कही, तो किसी ने PM Modi को सीट पर बैठाने की बात कह दी, सुनिए पूरी बातचीत आजतक संवाददाता संजय शर्मा के साथ.

Advertisement
Advertisement