Election Results UP Vidhan Sabha 2022 Today: आज विधानसभा चुनावों के नतीजे आने वाले हैं. यूपी समेत 5 राज्यों में फरवरी मार्च में विधानसभा चुनाव हुए थे. आज 8 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी लेकिन उससे पहले से ही पार्टी कार्यकर्ता पार्टी के दफ्तरों और नेताओं के आवास पर पहुंचना शुरू कर चुके हैं. लखनऊ में यूपी के मंत्री ब्रजेश पाठक के आवास पर बीजेपी वर्कर्स इकट्ठे हो रहे हैं. जश्न की तैयारी भी की गई है. ब्रजेश पाठक ने आजतक से बात की और कहा कि बीजेपी के मतगणना कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर पहुंच चुके हैं. यूपी के मंत्री ने सपा के कार्यकर्ताओं पर तंज भी कसा और कहा कि उनकी गुंडई सबने देखी. देखें पूरा वीडियो.
Election Results UP Vidhan Sabha 2022 Today: The results of the assembly elections will be declared today. The counting of votes will start from 8 am today. BJP workers have started gathering at the residence of UP minister Brajesh Pathak in Lucknow. He spoke to Aaj Tak and told that the sweets are ready. Watch the full video.