scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election Results 2022: प्रचंड जीत की ओर BJP, क्या रही वजह? देखें क्या बोले UP सरकार में मंत्री Jitin Prasad

UP Election Results 2022: प्रचंड जीत की ओर BJP, क्या रही वजह? देखें क्या बोले UP सरकार में मंत्री Jitin Prasad

Election Results UP Vidhan Sabha 2022 Today: शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गई है. अब तक 289 सीटों का रुझान आया है, जिसमें बीजेपी 202 सीटों पर आगे है और सपा 77 सीटों पर आगे है. बीएसपी 4 और कांग्रेस भी 4 सीटों पर आगे है. जितिन प्रसाद से चित्रा त्रिपाठी ने पूछा कि इस प्रचंड जीत की क्या वजह रही. क्या ब्राह्मणों की नाराजगी अब नहीं रही है. जितिन प्रसाद ने कहा ब्राह्मण वोटर कभी नाराज था ही नहीं, आंकड़े इस बात का सबूत दे रहे हैं. ये सब कयास थे कि बीजेपी से वोटर नाराज है. बीजेपी बहूमत से जीत रही है, यही सत्य है.

Chitra Tripathi asked Jitin Prasad what was the reason for this huge victory. Is the displeasure of Brahmins no more? Jitin Prasad said that the Brahmin voter was never angry, the figures are giving proof of this. All these were speculations that voters are angry with BJP. BJP is winning with the majority, this is the truth.

Advertisement
Advertisement