2022 में लगातार बीजेपी यूपी में जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी की तरह योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता भी चरम पर पहुंचती नजर आ रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मोदी की ही तरह पार्टी में भी योगी का कद बढ़ने जा रहा है. पहले नंबर पर अगर नरेंद्र मोदी हैं तो क्या योगी आदित्यनाथ को भी दूसरे नंबर की उपाधि मिलेगी. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पार्टी का नेतृत्व एक ही है और वो मोदी जी है, सब पार्टी में बराबर की हिस्सेदारी रखते हैं. देखें और क्या बोले...
In 2022, BJP is going to put a hat-trick of victory in UP continuously. Like Prime Minister Narendra Modi, the popularity of Yogi Adityanath also seems to be reaching its peak. In such a situation, the question arises whether Yogi's stature is going to increase in the party like Modi.