Election Results UP Vidhan Sabha 2022 Today: उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनावों के नतीजे आ रहे हैं. मतगणना शुरू हो चुकी है. जल्द ही नतीजे आएंगे और पता चलेगा कि किस प्रदेश में किस पार्टी की या किस गठबंधन की सरकार बनेगी. इस बीच आजतक से बात की किसान नेता राकेश टिकैत ने. उन्होंने एक बार फिर बीजेपी के खिलाफ बोला. टिकैत ने कहा कि बीजेपी चोर भी है और बेईमान भी और इसलिए ईवीएम की रखवाली बहुत जरुरी है. टिकैत ने चुनावों ने पहले बीजेपी को वोट ना देने की अपील की थी जनता से, उसका कितना फायदा हुआ? किसान नेता ने बताया. देखें ये वीडियो.
The results of the assembly elections are to be announced in 5 states including Uttar Pradesh today. Farmer leader Rakesh Tikait spoke to Aaj Tak. He said that BJP is both a thief and also dishonest and therefore it is very important to protect EVMs. Watch this video.