scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election Results 2022: रुझानों में सपा पिछड़ी लेकिन जोश बरकरार! पार्टी कार्यालय मिठाई लेकर पहुंचे कार्यकर्ता

UP Election Results 2022: रुझानों में सपा पिछड़ी लेकिन जोश बरकरार! पार्टी कार्यालय मिठाई लेकर पहुंचे कार्यकर्ता

Election Results UP Vidhan Sabha 2022 Today: उत्तर प्रदेश का जनादेश बस अब से कुछ देर बाद आना शुरू हो गया है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. इससे पहले आज तक एक्सिस माय इंडिया (Aaj tak-axis my india) के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी की लगतार दूसरी बार प्रचंड बहुमत में सरकार बनती दिख रही है. इसके बावजूद सपा कार्यकर्ताओं का जोश ठंडा नहीं हुआ है. सपा कार्यकर्ता पार्टी पहुंचे हाथों में मिठाई लेकर, समाजवादियों में जीत की उम्मीद अब भी बनी हुई है.

The battle is largely between the ruling BJP (and allies) and the Samajwadi Party – Rashtriya Lok Dal combine, apart from the Congress and Bahujan Samaj Party. A party or alliance needs to win 202 seats to win a majority and form the government in Uttar Pradesh.

Advertisement
Advertisement