scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election Results 2022: 'योगी-मोदी जीत गए...नए इतिहास बन गए', Manoj Tiwari ने खेली होली...मनाया विजय जश्न

UP Election Results 2022: 'योगी-मोदी जीत गए...नए इतिहास बन गए', Manoj Tiwari ने खेली होली...मनाया विजय जश्न

Election Results UP Vidhan Sabha 2022 Today: उत्तर प्रदेश का जनादेश आ गया है. शुरुआती रुझान में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. अभी तक बीजेपी 270 से अधिक सीटों पर आगे है. बीजेपी की यूपी में भारी बहूमत से जीत होती दिखाई पड़ रही है. पार्टी के शीर्ष नेता हो या कार्यकर्ता हर ओर खुशी की लहर दौड़ती दिखाई दे रही है. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाते मनोज तिवारी ने जमकर होली खेली और ढोल नगाड़ों संग डांस किया. मनोज तिवारी खुशी जाहिर करते हुए लोक गीत गाते भी नजर आए. देखें क्या बोले मनोज तिवारी...

BJP seems to be winning with a huge majority in UP. Be it the top leaders of the party or the workers, a wave of happiness is seen running everywhere. Manoj Tiwari also appeared very excited. Celebrating the victory with party workers, Manoj Tiwari played Holi fiercely and danced with drums. Manoj Tiwari was also seen singing folk songs expressing happiness.

Advertisement
Advertisement