scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election Results 2022: यूपी में बीजेपी की धमाकेदार वापसी, मोदी-योगी के आगे धराशायी सपा

UP Election Results 2022: यूपी में बीजेपी की धमाकेदार वापसी, मोदी-योगी के आगे धराशायी सपा

UP Election Results 2022: यूपी में जो कभी नहीं हुआ वो इस बार हुआ है. यूपी की जनता ने बीजेपी को बंपर जनादेश दिया है और दूसरी बार योगी आदित्यनाथ के हाथों में सरकार की बागडोर आ गई है. मोदी-योगी की जोड़ी के सामने समाजवादी पार्टी की रणनीति पूरी तरह ध्वस्त हो गई. यूपी की जनता ने बीजेपी को एक बार फिर मालामाल कर दिया है. बीजेपी की झोली ऐसे जनादेश से भर दी है, जिसके बाद अगले 5 साल बीजेपी सरकार को लेकर सारे संदेंह स्वाहा हो जाते हैं. यूपी में बीजेपी की धमाकेदार वापसी हुई है. केवल यूपी ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड, गोवा और मनिपुर में भी बीजेपी सरकार बना रही है. देखिए ये एपिसोड.

Bhartiya Janata Party's victory in the 2022 Assembly Elections has created history in the politics of Uttar Pradesh. People of UP have given the bumper mandate to the BJP and for the second consecutive time. After the thumping victory, party supporters and workers are celebrating across the state. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement